नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि फैलिन चक्रवात से प्रभावित लोगों के बीच वितरण के लिए 5 लाख टन खाद्यान्न तैयार रखा गया है. अनुमान है कि यह चक्रवात अगले कुछ घंटों में ओडिशा और आंध्र तट तक पहुंच जाएगा.
खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने आज संवाददाताओं से कहा, हम आंध्र प्रदेश और ओडीशा में चक्रवात से प्रभावित होने वाले लोगों के बीच वितरण के लिए 5 लाख टन खाद्यान्न के साथ तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह खाद्यान्न संबंधित राज्यों के सरकारी गोदाम में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य सरकारें स्थितियों पर निगरानी रखे हैं. अगर और खाद्यान्न जरुरी हुआ जो हम आवंटित करेंगे.
आंध्र प्रदेश और ओडीशा में समुद्र तटीय इलाकों में रहने वालों को चक्रवात आने से पहले सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. थाई भाषा में फैलिन का मतलब नीलम होता है. देश में आए अब तक सबसे भीषण तूफानों में गिना जा रहा है. अनुमान है कि यह आज शाम तक ओडीशा के गोपालपुर तक आ जायेगा.