रेल पटरी पर विस्फोट करने की कोशिश नाकाम, केएलओ का उग्रवादी ढेर

कोकराझार : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सेना और पुलिस के एक संयुक्त बल ने असम के कोकराझार और गुवाहाटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर विस्फोट करने की कामतापुर लिबरेशन आर्गेनाइजेशन (केएलओ) के उग्रवादियों की कोशिश नाकाम कर दी. सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड में केएलओ का एक उग्रवादी मारा गया. सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 12:38 PM

कोकराझार : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सेना और पुलिस के एक संयुक्त बल ने असम के कोकराझार और गुवाहाटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर विस्फोट करने की कामतापुर लिबरेशन आर्गेनाइजेशन (केएलओ) के उग्रवादियों की कोशिश नाकाम कर दी. सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड में केएलओ का एक उग्रवादी मारा गया.

सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने कल देर रात राभा पाडा गांव में एक अभियान शुरू किया और केएलओ के कुछ उग्रवादियों को रेल पटरी पर आइइडी लगाने की कोशिश करते हुए पकड लिया. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

इस दौरान केएलओ का एक उग्रवादी घायल हो गया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से डेटोनेटर के साथ सात किलोग्राम का एक आइइडी, 7.65 एमएम की एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, कुछ गोलियां और दो हथगोले बरामद हुए. सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी स्वतंत्रता दिवस समारोहों को बाधित करने के लिए पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के क्षेत्र में आने वाली पटरी पर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे.

Next Article

Exit mobile version