अलगाववादियों ने जम्मू-कश्मीर में फिर लहराया पाकिस्तानी झंडा

श्रीनगर : स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है. पुराने श्रीनगर में सड़क पर बिजली के खंभे से बांधकर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है, वहीं अलगावादी संगठन दख्तरान-ए-मिल्लत के समर्थकों ने भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान का झंडा लहराया . दख्तरान-ए-मिल्लत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 1:34 PM

श्रीनगर : स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है. पुराने श्रीनगर में सड़क पर बिजली के खंभे से बांधकर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है, वहीं अलगावादी संगठन दख्तरान-ए-मिल्लत के समर्थकों ने भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान का झंडा लहराया . दख्तरान-ए-मिल्लत की संस्थापक आसिया अंदराबी एक अलगाव वादी नेता हैं. कश्मीर में आसिया एक अलगाववादी नेता के रूप में जानी जाती हैं. इनका लक्ष्य कश्मीर को भारत से अलग करना हैं. यह एक कट्टरवादी नेता हैं, जो महिलाओं को बुरके में रहने की सलाह भी देती हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान, आईएसआईएस और लश्करे तैयबा का झंडा लहराया जा रहा है. पिछले शुक्रवार को भी नमाज के बाद मस्जिद के बाहर पाकिस्तान और आईएस का झंडा लहराया गया था. ईद के मौके पर भी अलगाववादी नेता गिलानी को मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान और आईएस का झंडा लहराया गया था.

आज भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर का राग अलापा है. उन्होंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहा है कि उनका देश कश्मीरियों की हिमायत तब तक करता रहेगा, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता. गौरतलब है कि कश्मीर की आड़ में पाकिस्तान हमेशा भारत के साथ अप्रत्यक्ष युद्ध करता रहा है.

Next Article

Exit mobile version