चपरासी ने स्कूल में छात्रा के साथ की छेडछाड
कोरबा (छत्तीसगढ) : जिले मे एक सरकारी स्कूल के चपरासी ने छठी कक्षा में पढने वाली एक लडकी के साथ कथित रुप से छेडछाड की. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उरगा थाना के एसएचओ गोपाल व्यास ने बताया कि उमंगराम (58) के रुप में चिह्नित आरोपी ने 12 […]
कोरबा (छत्तीसगढ) : जिले मे एक सरकारी स्कूल के चपरासी ने छठी कक्षा में पढने वाली एक लडकी के साथ कथित रुप से छेडछाड की. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उरगा थाना के एसएचओ गोपाल व्यास ने बताया कि उमंगराम (58) के रुप में चिह्नित आरोपी ने 12 अगस्त को जिले में उरगा के विद्यालय परिसर में 11 वर्षीय लडकी के साथ छेडछाड की.
पीडिता ने अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि लडकी के माता-पिता द्वारा कल दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएचओ ने बताया कि आरोपी को भादंसं की धारा 354 :महिला पर हमला या उसके शीलभंग करने के इरादे से किया आपराधिक बल प्रयोग और पास्को (यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा) की धारा आठ के तहत मामला दर्ज किया गया. चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रदाधिकारी संदीप पांडे ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया.