राहुल प्रधानमंत्री बनने की सारी क्षमताएं: ऑस्कर फर्नांडिस

चेन्नई: राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग करने वालों में शामिल होते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मामलों के मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज यहां कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सारी क्षमताएं हैं. फर्नांडिस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राहुल प्रतिभाशाली नेता हैं. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 7:16 PM

चेन्नई: राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग करने वालों में शामिल होते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मामलों के मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज यहां कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सारी क्षमताएं हैं.

फर्नांडिस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राहुल प्रतिभाशाली नेता हैं. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी क्षमताएं हैं.’’ फर्नांडिस एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे.

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन भी कांग्रेस उपाध्यक्ष के समर्थन में खुलकर सामने आए. वासन ने यहां अलग से संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्र की है और कई चुनावों में पार्टी का नेतृत्व किया है. वह पार्टी में युवाओं में से एक हैं और एकमात्र युवा हैं जो आज के युवाओं के लिए आदर्श हैं.’’

Next Article

Exit mobile version