जानिये यूएई यात्रा के दौरान किन मुद्दों को उठा सकता है भारत

नयी दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयकर की विदेश इकाई (आईटीओयू) स्थापित करने के लंबित मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्र के दौरान उठाया जा सकता है. मोदी 16-17 अगस्त को यूएई की यात्रा पर जा रहे हैं.सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आईटीओयू से काले धन तथा विदेशों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 3:56 PM

नयी दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयकर की विदेश इकाई (आईटीओयू) स्थापित करने के लंबित मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्र के दौरान उठाया जा सकता है. मोदी 16-17 अगस्त को यूएई की यात्रा पर जा रहे हैं.सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आईटीओयू से काले धन तथा विदेशों में अवैध धन का पता लगाने व उस पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यात्र में इस मुद्दे को भी उठाये जाने की संभावना है.

यूएई सरकार की मंजूरी नहीं मिलने के कारण वहां आईटीओयू स्थापित नहीं की जा सकी है. वहीं अमेरिका, फ्रांस, हालैंड, ब्रिटेन व जापानी सहित अनेक देशों में इस इकाई ने परिचालन पहले ही शुरु कर दिया है.सूत्रों ने कहा कि काले धन का मुद्दा सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर है और अबू धाबी में प्रस्तावित आईटीओयू से अवैध धन के संबंध में जानकारी हासिल करने में मदद मिलने की उम्मीद है.सूत्रों का कहना है कि यूएई उन स्थानों में से एक है जहां अवैध धन, हवाला लेन देन के जरिए आता है. देश में शून्य कर दर (पेट्रोलियम व गैस को छोडकर) के कारण इसे भी कालेधन की पनाहगाह में गिना जाता है.

Next Article

Exit mobile version