11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकिनी को लेकर गोवा के दो मंत्रियों में टकराव, जानें क्‍या है मामला

पणजी : बिकिनी मामले को लेकर गोवा के दो मंत्री आपस में भिड़ गये हैं. गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदीन धवलीकर और पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर गोवा तट पर पर्यटकों के बिकिनी पहनने को लेकर आपस में उलझ गये हैं. पर्यटन मंत्री को जहां गोवा तट पर बिकिनी पहनने से कोई आपत्ति नहीं है, […]

पणजी : बिकिनी मामले को लेकर गोवा के दो मंत्री आपस में भिड़ गये हैं. गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदीन धवलीकर और पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर गोवा तट पर पर्यटकों के बिकिनी पहनने को लेकर आपस में उलझ गये हैं. पर्यटन मंत्री को जहां गोवा तट पर बिकिनी पहनने से कोई आपत्ति नहीं है, उन्‍होंने बिकिनी पहनने का पूर्ण अधिकार दिया है. वहीं लोक निर्माण मंत्री इसके सख्‍त खिलाफ हैं. उन्‍होंने इस मामले को मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर तक ले जानी की बात की है.

लोक निर्माण मंत्री धवलीकर ने कहा कि यदि विदेशी पर्यटक गोवा तट पर बिकिनी पहन कर आते हैं तो मैं उसके खिलाफ हूं. उन्‍होंने कहा कि हमारी संस्‍कृति बिकिनी पहनने के खिलाफ है, इसकी इजाजत नहीं है. वहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि इससे पर्यटन पर असर पड़ सकता है. साथ ही उन्‍होंने तर्क दिया कि बिकिनी समुद्र तटों और स्‍वीमिंग पूलों में ही पहनी जा सकती है, मार्केट या मंदिरों में नहीं. इसी मामले को लेकर दोनों मंत्रियों के बीच ठन गयी है.

गौरतलब हो कि गोवा तट पर बहुत अधिक संख्‍या में विदेशी पर्यटक आते हैं. जो कि बिकिनी में नजर आते हैं और मस्‍ती करते हैं. इससे गोवा के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. अगर इसपर प्रतिबंध लग जाती है तो पर्यटन पर भी असर पड़ने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें