9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित मोदी के विरुद्ध शीघ्र जारी होगा रेड कार्नर नोटिस : राठौड

जयपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने आज यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी मामले को आगे बढ़ा रहीं है और उसके विरुद्ध शीघ्र रेड कार्नर नोटिस जारी होगा. राठौड ने कांग्रेस पर ललित मोदी मामले में देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया […]

जयपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने आज यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी मामले को आगे बढ़ा रहीं है और उसके विरुद्ध शीघ्र रेड कार्नर नोटिस जारी होगा. राठौड ने कांग्रेस पर ललित मोदी मामले में देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया कि पूर्व संप्रग सरकार की ओर से ललित मोदी के खिलाफ नरम कानून फेमा लगाया गया जिसकी वजह से देश वापस नहीं लाया जा सका. अब केंद्र सरकार इस ओर तेजी से आगे बढ़ रही है.

भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से राठौड ने कहा, सरकार ललित मोदी को भारत वापस लाने के प्रयास कर रही है और संभवत: ललित मोदी के विरुद्व शीघ्र रेड कार्नर नोटिस जारी होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने पूरे देश को भ्रमित किया कि वो ललित मोदी के खिलाफ कार्यवाही कर रहें है लेकिन जो कानून लगाये वो हल्के कानून लगाये और ऐसे कानूनों की वजह से ललित मोदी को वापस नहीं लाया जा सकता था.

राठौड ने कहा कि कांग्रेसनीत पूर्व संप्रग सरकार के कार्यकाल में ललित मोदी के विरुद्व केवल विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) लगाया गया. उनके विरुद्ध लाइट ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया जो केवल क्षेत्रीय हवाई अड्डों जोधपुर और जयपुर के लिये था. अब जो व्यक्ति लंदन में बैठा है उसे कैसे वापस लाया जा सकता है.

उन्होंने आरोप लगाया, पूर्व केंद्र सरकार ने ललित मोदी के विरुद्ध सही तरीके से कार्रवाई नहीं की. अब मोदी सरकार उनके विरुद्ध सही दिशा में कार्रवाई कर रही है. राठौड ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोपों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी स्थिति संसद में साफ कर दी है कि उन्होंने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध के चलते ससंद के 35 दिन के मानसून सत्र में से केवल 32 दिन कार्यवाही हो सकी.

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि ससंद में कांग्रेस द्वारा पैदा किये गये गतिरोध के कारण जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण बिल को पास नहीं कराया जा सका और सांसद अपने मुद्दे ससंद में नहीं उठा सके. कांग्रेस ने पूरा मानसून सत्र बर्बाद कर दिया. राठौड ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवालिया निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने (राहुल) संसद में जो भाषण दिया वह एक चुनावी रैली जैसा था वह तथ्यात्मक नहीं था जो उनकी काबलियत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 18 महीने के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है जिनमें ऐसे लोग जिनके बैंक में खाते नहीं थे उनकी बड़ी संख्या में बैंक में खाते खोले गये और 1.20 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें