हैदराबाद : स्मार्टफोन के दौर में आजकल हर उत्सव से जुडी एप्प मिल जाती हैं. ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तकनीकी कंपनी ट्रेंडीवर्क्स ने फैमिली एप्प में तिरंगा फहराने का फीचर जोडा है. इससे कोई भी बस एक क्लिक करके दुनिया में कहीं भी तिरंगा फहरा सकता है. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने फैमिली एप्प में तिरंगा फहराने के फीचर को जोडा है जिससे इसमें दस भाषाओं में राष्ट्रगान गाना गाया जा सकता है. यह दस भाषाएं अंग्रेजी, हिंदी, तेलगू, तमिल, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, कन्नड और उडिया हैं.