बस एक क्लिक और दुनिया में कहीं भी फहराएं तिरंगा
हैदराबाद : स्मार्टफोन के दौर में आजकल हर उत्सव से जुडी एप्प मिल जाती हैं. ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तकनीकी कंपनी ट्रेंडीवर्क्स ने फैमिली एप्प में तिरंगा फहराने का फीचर जोडा है. इससे कोई भी बस एक क्लिक करके दुनिया में कहीं भी तिरंगा फहरा सकता है. इस एप्प को गूगल प्ले […]
हैदराबाद : स्मार्टफोन के दौर में आजकल हर उत्सव से जुडी एप्प मिल जाती हैं. ऐसे ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तकनीकी कंपनी ट्रेंडीवर्क्स ने फैमिली एप्प में तिरंगा फहराने का फीचर जोडा है. इससे कोई भी बस एक क्लिक करके दुनिया में कहीं भी तिरंगा फहरा सकता है. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने फैमिली एप्प में तिरंगा फहराने के फीचर को जोडा है जिससे इसमें दस भाषाओं में राष्ट्रगान गाना गाया जा सकता है. यह दस भाषाएं अंग्रेजी, हिंदी, तेलगू, तमिल, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, कन्नड और उडिया हैं.
बयान में कहा गया है, एक बार इस एप्प को डाउनलोड करने पर आपको एक खंभे में तह किया हुआ राष्ट्रीय ध्वज दिखेगा. यह एप्प आपकी आवाज के इशारे पर काम करती है. जब आप तीन बार जय हिंद बोलते हैं तो ध्वज पूरी तरह से लहराने लगता है. ध्वज के फहरने के साथ ही राष्ट्रगान की धुन शुरु हो जाती है और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जय हिंद का उद्घोष सुनाई देता है. इस एप्प की एक और अच्छी बात यह है कि आप तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर इसे व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर साझा कर सकते हैं. इस कंपनी के संस्थापक उद्यमी नीरज जेवालकर हैं.