अमृतसर में पंजाब के मंत्री मजीठिया ने फहराया उल्टा तिरंगा
अमृतसर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां आयोजित एक समारोह के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने उल्टा झंडा फहराया. गुरु नानक सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अगुवाई करते हुये कैबिनेट मंत्री ने उल्टा झंडा फहरा दिया. मजीठिया के साथ-साथ अमृतसर के पुलिस उपायुक्त रवि भगत और आयुक्त जतिन्दर […]
अमृतसर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां आयोजित एक समारोह के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने उल्टा झंडा फहराया. गुरु नानक सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अगुवाई करते हुये कैबिनेट मंत्री ने उल्टा झंडा फहरा दिया. मजीठिया के साथ-साथ अमृतसर के पुलिस उपायुक्त रवि भगत और आयुक्त जतिन्दर सिंह औलख ने भी उल्टे लहराये गये राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
जब मजीठिया भाषण दे रहे थे उस समय भी झंडा उल्टा ही रहा और जब समारोह समाप्त होने जा रहा था तब इसे सीधा फहराया गया. बाद में मीडिया ने जब ‘गडबडी करने’ के बारे में सवाल किया तो मजीठिया ने बताया कि इसके बारे में जिला प्रशासन को जबाव देना चाहिए कि ऐसा कैसे हो गया. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस मामले में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.