इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा घेरा तोड बच्चों से मिलने पहुंचे मोदी

नयी दिल्ली : ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित बच्चों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सुरक्षा घेरा तोडते हुए उनसे मिलने के लिए आगे बढ गये. पिछले साल की तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पारंपरिक साफे में मोदी जब लालकिला परिसर से जा रहे थे तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 9:12 PM

नयी दिल्ली : ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित बच्चों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सुरक्षा घेरा तोडते हुए उनसे मिलने के लिए आगे बढ गये. पिछले साल की तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पारंपरिक साफे में मोदी जब लालकिला परिसर से जा रहे थे तब वह अपनी कार से उतर कर सुरक्षा घेरा तोडते हुए वहां जमा स्कूली बच्चों के एक समूह से मिलने पहुंच गये.

मोदी बच्चों के बीच पहुंचे और उनमें से कुछ से हाथ मिलाये. बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मोदी से हाथ मिलाने वाली नवीं कक्षा की 13 वर्षीय गुलिस्तान ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें जाता हुए देखने के लिए वे सब खडे थे. तभी, अचानक मोदी अपनी कार से उतर गये और उनकी ओर आये. वह पहली पंक्ति में थी और उनसे हाथ मिलाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. छठी कक्षा की नमा भी मोदी से मिल कर खुश थी. उसने कहा कि यह किसी सपना जैसा था. मोदी ने कई बच्चों से हाथ मिलाये और फिर परिसर से रवाना हो गये.

बच्चे ‘स्वच्छ भारत’ मिशन के हैं सबसे बडे दूत : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के बच्चों को सरकार के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का ‘सबसे बडा दूत’ बताते हुए कहा कि ये ‘मासूम मस्तिष्क’ वयस्कों की तुलना में कहीं बेहतर तरीके से किसी मुद्दे को समझते हैं. मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, ‘हमने पिछले साल इसी प्राचीर से ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था. हम इस मिशन में अपने लक्ष्य को हासिल कर रहे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये बच्चे ही हैं जो उसके सबसे बडे दूत रहे.’

प्रधानमंत्री की प्रिय परियोजना में एक इस मिशन का लक्ष्य महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह वर्ष 2019 तक देश में खुले में शौच की प्रथा को खत्म करने के लिए लाखों शौचालयों का निर्माण करना है. मोदी ने कहा, ‘हम 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं. यह महात्मा गांधी के लिए हमारी सबसे बडी श्रद्धांजलि होगी. और बच्चों ने जो भूमिका निभायी है, उससे मैं अचंभित हूं. कभी-कभी मासूम मस्तिष्क वयस्कों की तुलना में किसी विषय को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि पिछले एकसाल में देशभर में 2.62 लाख विद्यालयों में करीब 4.25 लाख शौचालय बनाये गये और इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है कि हम जो चाहते हैं, कर सकते हैं. 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले पर पहुंचे हजारों स्कूली बच्चों ने इस मिशन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अपने परिधानों में ‘स्वच्छ भारत’ शब्द उकेरने की योजना बनायी थी. चांदनी चौक के खालसा बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा छठी की छात्रा आलिया ने कहा, ‘हमने बहुत अभ्यास किया लेकिन हम ‘च्‍छ’ नहीं बना पाये, अतएव हमने जयभारत बनाया.’

केसरिया, सफेद और हरे रंग के परिधान में आए स्कूली बच्चों ने जयभारत शब्द बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक अन्य स्कूली छात्रा 12 साल की गुलनाज ने कहा, ‘यदि हमारे पास और समय होता तो हम और अच्छा करते क्योंकि हम वास्तव में प्रधानमंत्री को बताना चाहते थे कि हम इस ‘स्वच्छ भारत’ मिशन का समर्थन करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version