नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दशहरा की पूर्व संध्या पर शनिवार देश को बधाई दी और कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है.
अंसारी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं देश के सभी लोगों को दशहरा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाईयां देता हूं. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें आदर्श एवं सही रास्ता चुनने की शिक्षा देता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह त्योहार हमारी जिंदगी में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.’’