अलग परिवहन विभाग बनाये जाने का प्रस्ताव: गडकरी

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी, ईंधन तथा उत्सर्जन जैसे मोटर वाहन संबंधित मुद्दों से निपटने की व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिये सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में एक अलग परिवहन विभाग के गठन का प्रस्ताव किया गया है जिसके लिए सचिव स्तर का एक अलग अधिकारी बिठाने का विचार है. सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 6:12 PM

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी, ईंधन तथा उत्सर्जन जैसे मोटर वाहन संबंधित मुद्दों से निपटने की व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिये सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में एक अलग परिवहन विभाग के गठन का प्रस्ताव किया गया है जिसके लिए सचिव स्तर का एक अलग अधिकारी बिठाने का विचार है.

सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम अलग सचिव की अगुवाई में अलग परिवहन विभाग गठित करने का प्रस्ताव तैयार करे रहे हैं. हम जल्दी ही प्रस्ताव को मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री को भेजेंगे.’’ गडकरी ने कहा कि मोटर वाहन से जुडे मुद्दों को दुरुस्त करने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं क्योंकि इसका दायरा बडा है और इसमें ईंधन प्रौद्योगिकी से लेकर वाहन ढांचा, ईंधन उत्सर्जन से लेकर अन्य पहलू शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षेत्र काफी बडा है और हम क्षेत्र के तेजी से विकास के लिये रुपरेखा तैयार करना चाहते हैं. इसके पीछे विचार भ्रष्टाचार को समाप्त करना और मंत्रलय तथा परिवहन विभाग के कामकाज को पारदर्शी बनाना एवं समयबद्ध तरीके से काम को पूरा करना है.’’मंत्री ने कहा कि वाहनों का नियमन तथा उत्सर्जन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये इन मुद्दों को दुरुस्त करना जरुरी है.
सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स के अनुसार उद्योग ने अप्रैल 2014 से मार्च 2015 तक 23,366,246 वाहनों का उत्पादन किया. इसमें यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया वाहन, वाणिज्यिक वाहन, दो पहिया वाहन शामिल हैं. वहीं अप्रैल 2013 से मार्च 2014 में उत्पादन 21,500,165 था. उन्होंने कहा कि अलग विभाग के पास क्षेत्र की तीव्र वृद्धि की जिम्मेदारी होगी और वह सुनिश्चित करेगा कि वाहन उत्सर्जन नियमों का पालन हो.

Next Article

Exit mobile version