नरेंद्र मोदी का मस्जिद जाना टूरिस्ट प्लेस जाने जैसा : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मस्जिद जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के भव्य मस्जिद शेख जायेद जाने का उनका निर्णय मात्र पर्यटन के दृष्टिकोण से है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 10:43 AM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मस्जिद जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के भव्य मस्जिद शेख जायेद जाने का उनका निर्णय मात्र पर्यटन के दृष्टिकोण से है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण टेरिकोटा आर्मी जाने जैसा है.

गौरतलब है कि टेरिकोटा आर्मी विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. उमर अब्दुल्ला का मानना है कि प्रधानमंत्री शेख जायेद मस्जिद एक टूरिस्ट बनकर गये थे और कुछ नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात गये हुए हैं. कल वे अबू धाबी स्थित मस्जिद गये थे, जिसे लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि उनसे उम्मीद है कि वे भारत आकर भी मस्जिद जायेंगे और गुजरात दंगों के लिए खेद प्रकट करेंगे.

Next Article

Exit mobile version