PM का यूएई दौरा : नरेंद्र मोदी डालेंगे दाऊद की नाक में नकेल ?

नयी दिल्ली/ मदरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे को लेकर आज विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया है जिसमें प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को नये आयाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बीती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 1:16 PM

नयी दिल्ली/ मदरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे को लेकर आज विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया है जिसमें प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को नये आयाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बीती रात यूएई सरकार की ओर से जो घोषणा की गयी. वह भारत के लिए एक उपलब्धि है.

पीएम मोदी की यात्रा पर यूएई सरकार का बड़ा फैसला करते हुए कहा कि भारतीयों की मांग पर अबूधाबी में मंदिर के लिए जमीन मिलेगी. जब उनसे पत्रकारों से अंडरवर्ल्ड डॉन दऊद इब्राहीम के बारे में पूछा तो उन्होंने इस संबंध में कुछ कहने से इनकार कर दिया. खबर है कि यूएइ सरकार दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है. इडी ने एक महीना पहले ही यूएइ सरकार को इस बारे में जानकारी दे चुका है. सोमवार को बैठक में भी इस बात पर भारत की तरफ से मुद्दा उठाया जायेगा.

अबूधाबी के मंदिर के संबंध में जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट पर भी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं यूएई सरकार का धन्यवाद करता हूं जिसने अबूधाबी में मंदिर निर्माण के लिए भूमि देने का वादा किया है. यह एक बड़ा कदम है. आज अपने यूएइ दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत में अभी एक हजार अरब डालर के निवेश की संभावनाएं हैं और सरकार इस देश के कारोबारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठायेगी और पिछले 34 वर्षों की ‘कमी’ को दूर करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को विरासत में कुछ समस्याएं मिली है और उनकी फौरी प्राथमिकता पूर्व सरकारों की ‘अनिर्णय’ और ‘सुस्ती’ के कारण बने ठहराव को खत्म कर उसे गति देना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विरासत में कुछ समस्याएं मिली हैं. मैं सिर्फ अच्छे बिन्दुओं को ग्रहण करके समस्याओं को अलग नहीं छोड सकता हूं. सरकारों के (पूर्व की) अनिर्णय और सुस्ती के कारण कई चीजों में ठहराव आ गया. मेरी प्राथमिकता उन चीजों को गति देने की है.’’मोदी ने मसदर शहर में यूएई के शीर्ष कारोबारी नेताओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही. मोदी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि यूएई के कुछ निवेशक समस्याओं का सामना कर रहे हैं और वह उन्हें आश्वासन देना चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूएई के कुछ निवेशकों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करने के लिए मैं वाणिज्य मंत्री को भेजूंगा.

Next Article

Exit mobile version