पाकिस्तान का झंडा फहराने वाली आसिया अंद्रावी पर केस दर्ज, हाफिज की रैली को भी किया था संबोधित
श्रीनगर/नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्रावी को 14 अगस्त को श्रीनगर में पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में भाजपा ने गिरफ्तार करने की मांग उठा दी है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. ध्यान रहे कि 14 अगस्त पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है. एक अंगरेजी अखबार […]
श्रीनगर/नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्रावी को 14 अगस्त को श्रीनगर में पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में भाजपा ने गिरफ्तार करने की मांग उठा दी है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. ध्यान रहे कि 14 अगस्त पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है. एक अंगरेजी अखबार ने खुलासा किया है कि उस दिन आसिया अंद्रावी ने न सिर्फ कुछ महिलाओं के साथ पाकिस्तान का झंडा फहराया था, बल्कि 26/11 मंुबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता आतंकवादी हाफिज सईद की लाहौर में आयोजित रैली को भी उसने फोन पर संबोधित किया था.
आसिया अंद्रावी ने फोन पर पाकिस्तान के पुनउर्त्थान विषय पर भाषण दिया था. उसने एक अंगरेजी अखबार को फोन पर कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान के आइडिया के बिना कुछ भी नहीं है.
बहरहाल, आसिया अंद्रावी के मुद्दे पर एक बार फिर जम्मू कश्मीर के सत्ताधारी गठजोड के घटक भाजपा व पीडीपी के बीच विवाद गहराने लगा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर ने इधर आसिया द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने को राष्ट्रविरोधी बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीडीपी प्रवक्ता महबूब बेग ने कहा है कि अंद्रावी ने 40-50 महिलाओं को इकट्ठा कर अपना विरोध जताने के लिए जो कारवाई की और उसका वीडियो जारी किया उसका कश्मीर में कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह पूरी कहानी नहीं है. उन्होंने कहा है कि हमने स्वतंत्रता दिवस पर 15 हजार लोगों को एकत्र किया, पर इसे किसी ने नोटिस नहीं किया.