नयी दिल्ली : हिमालय के तराई क्षेत्रों में अगले चार दिनों में भारी वर्षा के आसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल को बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड ने कहा कि हिमालय की तराई के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.
उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कोसी, गंडक, घाघरा सहित गंगा और ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होगी. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बुलायी गयी उच्चस्तरीय बैठक के बाद राठौड ने कहा कि इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.