पूर्व पीएम पर गंभीर आरोप लगाने वाले वेब पोर्टल ”कोबरापोस्ट” पर मुकदमा करेंगे सांसद पुत्र

बलिया : वेब पोर्टल ‘कोबरापोस्ट’ के ‘आपरेशन ब्लैक रेन’ में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर पर बिहार के उग्रवादी संगठन रणवीर सेना को कथित रुप से हथियार आपूर्ति करके मदद करने के खुलासे के बाद उनके बेटे तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने इसके खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है. शेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 11:12 PM

बलिया : वेब पोर्टल ‘कोबरापोस्ट’ के ‘आपरेशन ब्लैक रेन’ में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर पर बिहार के उग्रवादी संगठन रणवीर सेना को कथित रुप से हथियार आपूर्ति करके मदद करने के खुलासे के बाद उनके बेटे तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने इसके खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है.

शेखर ने आज टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि कोबरापोस्ट के ‘आपरेशन ब्लैक रेन’ में उनके पिता के खिलाफ कही गयी बातें बिल्कुल गलत हैं. वेब पोर्टल के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं है जिससे उसके दावे साबित हो सकें. उन्होंने कहा कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह उनके खिलाफ किये गये इस गलत दावे को लेकर कोबरापोस्ट के खिलाफ मुकदमा करेंगे और उसके खिलाफ पूरी कानूनी लडाई लडेंगे.

शेखर ने कहा कि उनके पिता सारी जिंदगी हिंसा का विरोध करते रहे. चाहे बाबरी का मामला रहा हो या खालिस्तान बनाने का मुद्दा हो अथवा नक्सलवादियों के बंदूक उठाने का विषय हो. चंद्रशेखर ने हमेशा बातचीत के जरिये समस्या के निराकरण पर जोर दिया था. ऐसे में वह रणवीर सेना के सहयोगी कैसे हो सकते हैं.
गौरतलब है कि पूर्व में भी कई ‘स्टिंग आपरेशन’ कर चुके वेब पोर्टल कोबरा पोस्ट ने कल सार्वजनिक किये गये अपने ‘खुलासे’ में दावा किया कि चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए रणवीर सेना को भारतीय सेना द्वारा खारिज किये गये हथियार उपलब्ध कराये थे. पोर्टल ने यह बात रणवीर सेना में शामिल रहे सिद्धनाथ सिंह के हवाले से कही है. इसका पूरा ब्यौरा कोबरा पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version