जम्मू-कश्मीर : बारामूला के सोपोर में पुलिस चौकी पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आज उग्रवादियों ने एक धार्मिक स्थल और समीप की एक मस्जिद की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस अधिकारी ने बताया, आतंकवादियों ने यहां से […]
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आज उग्रवादियों ने एक धार्मिक स्थल और समीप की एक मस्जिद की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और एक गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, आतंकवादियों ने यहां से करीब 52 किलोमीटर दूर सोपोर के तुजार शरीफ इलाके में एक धार्मिक स्थल और एक मस्जिद की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर गोलीबारी करते हुए हमला किया. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है तथा घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.