राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

नयी दिल्ली : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी के निधन की खबर सुन कर दुखी. श्री प्रणब मुखर्जी और उनके शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 2:05 PM

नयी दिल्ली : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी के निधन की खबर सुन कर दुखी. श्री प्रणब मुखर्जी और उनके शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई.राहुल ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’ राष्ट्रपति की पत्नी के निधन पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पिछले तीन दशक से उन्हें एक सरल और प्यारी शख्सियत के रुप में जानती हैं.

ममता ने ट्वीट संदेशों की एक श्रंखला में कहा, ‘राष्ट्रपति जी की पत्नी शुभ्रा बउदी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. यकीन नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहीं. यही जीवन है. हमें सच स्वीकार करना होगा.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘मैं शुभ्रा बउदी को तीन दशक से भी ज्यादा समय से जानती थी. वे सरल, प्यारी और बेहद ध्यान रखने वाली गृहिणी थीं. ईश्वर राष्ट्रपति जी और उनके परिवार को यह नुकसान सहने की ताकत दे.’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा, ‘श्री प्रणब मुखर्जी जी की पत्नी के निधन के बारे में सुन कर दुख हुआ. प्रणब दा और परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना.’

Next Article

Exit mobile version