हिमाचल में भूस्खलन के कारण गुरुद्वारे की दीवार ढही, 10 की मौत

मणिकरण : हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में भूस्खलन के कारण ऐतिहासिक मणिकरन साहिब गुरुद्वारा से लगी एक इमारत के गिरने से दस लोग मारे गए और दस अन्य घायल हो गए. घटना आज दोपहर को हुई. कुल्लू के उपायुक्त राकेश कंवर ने आठ शवों के मिलने की पुष्टि की. शवों को मलबे से निकाला गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 3:34 PM

मणिकरण : हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में भूस्खलन के कारण ऐतिहासिक मणिकरन साहिब गुरुद्वारा से लगी एक इमारत के गिरने से दस लोग मारे गए और दस अन्य घायल हो गए. घटना आज दोपहर को हुई. कुल्लू के उपायुक्त राकेश कंवर ने आठ शवों के मिलने की पुष्टि की. शवों को मलबे से निकाला गया जबकि तलाश का काम अब भी जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि मृतकों की संख्या दस से अधिक हो सकती है क्योंकि जब हादसा हुआ तब गुरुद्वारे से लगी इमारत में बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ले रखी थी. मृतकों या घायलों की सही संख्या का पता नहीं चला है क्योंकि कुछ शवों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है. जिला प्रशासन ने शवों का पता करने और उनकी शिनाख्त के लिए गुरुद्वारा प्रशासन से मदद मांगी क्योंकि इमारत में रह रहे अधिकतर लोग बाहरी थे.

इमारत पर पत्थरों के गिरने के साथ लोग इधर उधर भागे और तीन मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिरने पर कई लोग मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने तत्काल सक्रिय होते हुए बचाव अभियान शुरु कर दिया जबकि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कुल्लू के उप संभागीय मजिस्ट्रेट और जिले के दूसरे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से सात की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Manikaran Sahib (HP) building due to a landslide. pic.twitter.com/wBIYbq8fqJ

Next Article

Exit mobile version