पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, आज भी की फायरिंग

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्‍मीर केहमीरपुर और बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की गयी हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले बीती रात एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोट सेक्टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 9:08 AM

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्‍मीर केहमीरपुर और बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की गयी हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले बीती रात एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की, साथ ही पाकिस्तानी रेंजर्स ने पुंछ सेक्टर में भी 10 बजे से लेकर 10:30 तक फायरिंग की. यह लगातार 11वां दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

आपको बता दें कि सोमवार रात भी जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांवों और सेना की चौकियों पर 20 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागकर रात भर में चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया.

अगस्त में अब तक 2003 के संघर्षविराम समझौते का 45 दफा उल्लंघन हो चुका है. इस वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब तक 240 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ भारतीय चौकियों और रिहाइशी बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी और गोलेबारी में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version