12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”राधे मां” से दूसरी बार पूछताछ, ”डैडी” को बताया पति

मुंबई : विवादित साध्वी राधे मां से आज दहेज प्रताडना के एक मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दूसरी बार पूछताछ की गयी. कांदीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने बताया, घरेलू हिंसा मामले और दहेज उत्पीडन मामले के संबंध में हमने मां को तलब किया था. उन्होंने बताया कि वह दोपहर करीब सवा […]

मुंबई : विवादित साध्वी राधे मां से आज दहेज प्रताडना के एक मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दूसरी बार पूछताछ की गयी. कांदीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने बताया, घरेलू हिंसा मामले और दहेज उत्पीडन मामले के संबंध में हमने मां को तलब किया था. उन्होंने बताया कि वह दोपहर करीब सवा 12 बजे आयी और 30 मिनट तक चली पूछताछ के दौरान मामले के संबंध में करीब 23 सवाल पूछे गए.

पुलिस ने बताया कि राधे मां से एक व्यक्ति के बारे में पूछा गया जिसे आमतौर पर डैडी कहा जाता है और जिसके नाम का जिक्र शिकायतकर्ता महिला और अन्य आरोपियों के बयानों में बार बार आ रहा है. उससे कई अन्य सवाल भी किए गए जिनमें यह सवाल भी शामिल थे कि क्या उन्होंने शिकायतकर्ता से महंगी प्रसाधन सामग्री मांगी, सोने या धन के लिए कहा और उनके पास कितनी संपत्ति है ?

पुलिस के अनुसार, राधे मां ने दावा किया कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है और वह अपने भक्तों के घर पर रहती हैं. 14 अगस्त को राधे मां से पुलिस ने दहेज प्रताडना के मामले में चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी जिस दौरान उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया था.

बंबई उच्च न्यायालय ने उसी दिन उन्हें गिरफ्तारी पूर्व अंतरिम जमानत प्रदान करते हुए अस्थायी राहत दे दी थी. राधे मां पर एक 32 वर्षीय महिला ने उसके सास ससुर को दहेज की मांग करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था जो उनके अनुयायी हैं. इस बीच, पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही बयान दर्ज कराने वाले एक अन्य आरोपी से फिर से पूछताछ की जा सकती है.

आपको बता दें कि राधे मां को बॉम्बे हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर अग्रिम राहत 27 अगस्त तक मिली हुई है. उन्हें इस दौरान हर बुधवार को कांदीवली पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी है.

वहीं दूसरी ओर राधे मां संबंधित अपने ट्वीट को लेकर गायक सोनू निगम के खिलाफ एक और शिकायत मिली है. राधे के खिलाफ यहां एक दहेज प्रताडना संबंधी शिकायत पर जांच चल रही हैं. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि निगम के खिलाफ पहले ही दो लिखित शिकायतें आ चुकी हैं – एक समतानगर से और अन्य सकीनाका से. इनमें पुलिस से एक वर्ग के लोगों की कथित धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

डीसीपी (डिटेक्शन-आई) एम. दहिकर ने बताया कि कुछ दिन पहले राधे मां के संबंध में निगम के ट्वीट को लेकर पुलिस को एक अन्य अर्जी मिली है. आजाद मैदान पुलिस थाना में निगम के खिलाफ वकील अटल दुबे ने एक अर्जी दाखिल की. पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय गायक ने अपने ट्वीट में राधे मां की तुलना एक हिंदू देवी से की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें