15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने देखा ‘मांझी’, डीएनए जानने के लिए मोदी को दी फिल्‍म देखने की सलाह

नयी दिल्ली : नीतीश कुमार पर डीएनए टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार के डीएनए के बारे में जानने के लिए हर किसी को ‘मांझी’ फिल्म देखनी चाहिए. केजरीवाल ने एक विशेष प्रबंध के तहत फिल्म देखने के बाद कहा, ‘‘अब […]

नयी दिल्ली : नीतीश कुमार पर डीएनए टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार के डीएनए के बारे में जानने के लिए हर किसी को ‘मांझी’ फिल्म देखनी चाहिए. केजरीवाल ने एक विशेष प्रबंध के तहत फिल्म देखने के बाद कहा, ‘‘अब जबकि बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए हर किसी को (मांझी)फिल्म देखनी चाहिए ताकि वह जान सके कि बिहार का डीएनए किससे बना होता है.’’

मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की रैली में कहा था, ‘‘लगता है कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही कुछ खराबी है.’’ वह नीतीश कुमार के बार-बार राजनीतिक रुख बदलने का जिक्र कर रहे थे. फिल्म ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ बिहार के गया जिले के गहलौर गांव निवासी गरीब मजदूर दशरथ मांझी की कहानी है जिन्होंने केवल छेनी और हथौडी से पहाड काटकर रास्ता बना दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें