राज ठाकरे की पत्नी को कुत्ते ने काटा

मुंबई : एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी को कुत्ते ने काटा जिसके बाद उनको सर्जरी करानी पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पालतू कुत्ते ने ही राज ठाकरे की पत्नी के चेहरे को बुरी तरह काट खाया है जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. यह घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे हुयी. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 12:35 PM

मुंबई : एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी को कुत्ते ने काटा जिसके बाद उनको सर्जरी करानी पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पालतू कुत्ते ने ही राज ठाकरे की पत्नी के चेहरे को बुरी तरह काट खाया है जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. यह घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे हुयी. एक अंग्रेजी अखबार की माने तो कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से काटा कि शर्मिला ठाकरे को अंतत: सर्जरी करवानी पड़ी. शर्मिला को माहिम में हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल मेंशर्मिला का इलाज प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिल टिबरेवाला की देखरेख में हो रहा है. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से ही डॉक्टर उनके इलाज में जुट गये. ठाकरे परिवार के एक करीबी ने भी इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों की माने तो अपने निवास पर राज ठाकरे एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की लेकिन उसके ठीक पहले यह घटना हुयी. प्रेस कांफ्रेंस के बाद राज ठाकरे तुरंत अपनी पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना.

एक करीबी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कुत्ते के दांत चेहरे पर इतने गहरे गढ़े कि हड्डी तक पहुंच गए. आपको बता दें कि राज ठाकरे के पास लंबे समय से दो पालतू कुत्ते जेम्स और बॉन्ड हैं जो उनके साथ ही रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version