Advertisement
आतंकी नावेद का बडा खुलासा, लश्कर के कैंप में आते थे पाकिस्तानी सेना व आइएसआइ के अधिकारी
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के जीवित पकडे गये आतंकी नावेद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के सामने बडा खुलासा किया है. उसने लाइ डिटेक्टर टेस्ट में कहा है कि आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान स्थित कैंप में पाकिस्तानी सेना के तीन वरीय अधिकारी व खुफिया एजेंसी आइएसआइ के अधिकारी आये थे. आतंकवादी नावेद […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान के जीवित पकडे गये आतंकी नावेद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के सामने बडा खुलासा किया है. उसने लाइ डिटेक्टर टेस्ट में कहा है कि आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान स्थित कैंप में पाकिस्तानी सेना के तीन वरीय अधिकारी व खुफिया एजेंसी आइएसआइ के अधिकारी आये थे. आतंकवादी नावेद ने बताया है कि उस कैंप में आइएसआइ के एक अधिकारी ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर से ट्रेनिंग को लेकर नाखुशी जतायी थी. उस अधिकारी ने इस कुख्यात आतंकवादी समूह से कहा था कि इन लडकों की ऐसी ट्रेनिंग हो कि बेहतर नतीजे आयें.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इलाके में लश्कर ए तैयबा के कैंप में आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और भारत में घुसपैठ करवायी जाती है. आतंकी नावेद के इस खुलासे से पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने आ गया है. भारत बार-बार यह कहता रहा है और दस्तावेज भी सौंपता रहा है कि पाकिस्तान की धरती आतंकवादियों का पनाहगार है.
सरकार एनएसए स्तर की वार्ता रद्द करने के मूड में नहीं
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बीच 23 अगस्त को नयी दिल्ली में बैठक प्रस्तावित है. लेकिन, पाकिस्तान की ओर लगातार की जा रही गोलीबारी व आतंकियों को पनाह देने की उसकी नीयत के चलते भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने सवाल उठा दिया है. सिन्हा ने इसे बहरे से वार्ता बताया है और कहा है कि इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी इस वार्ता पर सवाल उठाये हैं. तिवारी ने पूछा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा अपने एनएसए से मिलने के लिए कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को बुलाये जाने के बाद क्या सरकार वार्ता रद्द करेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले साल एन वक्त पर इसी वजह से सचिव स्तरीय वार्ता रद्द भारत ने रद्द कर दी थी. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की बदनीयत के बावजूद भारत सरकार वार्ता को रद्द करने के मूड में नहीं है और उसे एक मौका देना चाहती है, ताकि संबंधों को पटरी पर लाने की कवायद हो सके.
कल ही एनआइए ने जारी किया था नावेद के दो साथियों का स्केच
एनआइए ने कल ही आतंकवादी नावेद के दो पाकिस्तानी साथियों को स्केच जारी किया है. नावेद से मिली जानकारी के अनुसार, वे दोनों आतंकी भारत में ही कहीं हैं और कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ये आतंकी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके के रहने वाले हैं. इनमें एक का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई व दूसरे का नाम अबू ओकासा है. पहले की उम्र 38 साल के आसपास व दूसरे की 17 से 18 साल के बीच है. दोनों आतंकियों पर एनआइए ने पांच-पांच लाख का ईनाम घोषित कर रखा है. अगर ये पकड में आते हैं तो कई राजों का खुलासा होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement