पचौरी को वैश्विक सम्मेलन के लिए विदेश जाने की अनुमति मिली

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला सहकर्मी के यौन उत्पीडन के आरोपों का सामना कर रहे टेरी के महानिदेशक आरके पचौरी को आज चीन और जापान यात्रा की अनुमति दे दी जिससे वह पर्यावरण मुद्दों पर चर्चा के लिए वैश्विक सम्मेलन में शामिल हो सकेंगे. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान ने पचौरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 4:24 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला सहकर्मी के यौन उत्पीडन के आरोपों का सामना कर रहे टेरी के महानिदेशक आरके पचौरी को आज चीन और जापान यात्रा की अनुमति दे दी जिससे वह पर्यावरण मुद्दों पर चर्चा के लिए वैश्विक सम्मेलन में शामिल हो सकेंगे.

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान ने पचौरी को 21 अगस्त से एक सितंबर तक विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वह दो-दो लाख रुपये के दो स्थानीय मुचलके जमा करें और दोनों देशों में भारतीय दूतावासों को अपने पहुंचने के बारे में सूचित करें. अदालत ने उनसे यह भी कहा कि वह अपनी यात्रा योजनाओं का अपडेट उपलब्ध कराएं और इस संबंध में अदालत के समक्ष यात्रा कार्यक्रम तथा टिकटों और पासपोर्ट की प्रति दायर करें.

इसने कहा, आरोपी (पचौरी) को 21 अगस्त से 29 अगस्त के बीच चीन यात्रा और उसके बाद 30 अगस्त…एक सितंबर तक जापान जाने की अनुमति दी जाती है, इस अदालत को संतुष्ट करने के लिए दो-दो लाख रुपये के दो स्थानीय मुचलके जमा किए जाएं तथा वचन दिया जाए कि वह खुद को नोटिस मिलने पर जरुरत के अनुसार जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष उपलब्ध कराएंगे.

अदालत ने कहा, आरोपी अपनी यात्रा से पहले अपने यात्रा टिकट, अपने पासपोर्ट के सभी पन्ने, सभी वैध वीजा की प्रतियां और यात्रा कार्यक्रम अदालत में जमा करें और उन्हें अपनी वापसी के बाद अदालत तथा जांच अधिकारी को भी इस बारे में सूचित करना होगा.

Next Article

Exit mobile version