नीतीश-केजरीवाल के कार्यक्रम में हंगामा, सरकारी मंच से राजनीति करने का लगा आरोप
नयी दिल्ली :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साझा कार्यक्रम में बड़ा हंगामा हुआ है. विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कार्यक्रम से राजनीति की है. इसी बात को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों का कार्यक्रम का विरोध […]
नयी दिल्ली :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साझा कार्यक्रम में बड़ा हंगामा हुआ है. विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कार्यक्रम से राजनीति की है.
इसी बात को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों का कार्यक्रम का विरोध करने वालों के साथ झड़प हो गयी.बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया.आज दिल्ली में नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने बिहार सम्मान समारोह में एक साथ मंच साझा किया. लोगों का आरोप है कि चूंकी यह एक सरकारी कार्यक्रम था. जिसमें नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निशाना साधते हुए राजनीति की.
गौरतलब हो कि कल बिहार के आरा में एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा हमला बोला था. नीतीश ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी कार्यक्रम में बिहार की बोली लगा रहे थे.