12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत सौंपेगा पाकिस्तान को 60 फरार अपराधियों की सूची

नयी दिल्ली: आगामी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता में भारत पाकिस्तान को उन फरार 60 अपराधियों की सूची सौंपेगा जिन्होंने उसके यहां शरण ले रखी है और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एवं मुम्बई आतंकवादी हमले के बीच तुलना को यह कहते हुए खारिज करेगा कि मुम्बई आतंकवादी हमले में सरकार प्रायोजित तत्वों की भूमिका थी. […]

नयी दिल्ली: आगामी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता में भारत पाकिस्तान को उन फरार 60 अपराधियों की सूची सौंपेगा जिन्होंने उसके यहां शरण ले रखी है और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एवं मुम्बई आतंकवादी हमले के बीच तुलना को यह कहते हुए खारिज करेगा कि मुम्बई आतंकवादी हमले में सरकार प्रायोजित तत्वों की भूमिका थी.

सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय पक्ष पाकिस्तान के सामने इस बात का सबूत रखेगा कि गुरदासपुर में आतंकवादी हमला करने वाले तीन आतंकवादी और उधमपुर में हमला करने वाले दो आतंकवादी हमला करने के लिए सीमापार से आए थे. इनमें से एक को जिंदा पकड लिया गया.
सूत्रों के अनुसार दाउद इब्राहिम का प्रत्यर्पण और 26.11 मुम्बई आतंकवादी हमले की त्वरित सुनवाई कुछ ऐसे अहम मुद्दे हैं जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ अगले सप्ताह वार्ता के दौरान उठा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक 1993 के मुम्बई बम विस्फोटों के मुख्य आरोपियों-दाउद इब्राहिम और टाइगर मेनन समेत करीब 60 फरार अपराधियों की सूची पाकिस्तान को सौंपी जाएगी और उससे कहा जाएगा कि इन सभी ने भारत में जो अपराध किए हैं, उनके सिलसिले में कानून का सामना करने के लिए वह उन्हें सौंपे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें