गुजरात में पकड़े गये दो संदिग्धों को छोड़ा गया, दोनो संदिग्ध फल व्यापारी निकले

सूरत :गुजरात में पुलिस ने जिन दो लोगों को संदिग्ध आतंकी होने के शक में पकड़ा था वो फल व्ययपारी निकले. पुलिस ने उन्हे लश्कर के आतंकी के शक में हिरासत में लिया था. पुलिस को शक था कि ये उधमपुर में हमले में शामिल थे. लेकिन फल व्यापारी होने के पुष्टि के बाद छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 9:21 PM

सूरत :गुजरात में पुलिस ने जिन दो लोगों को संदिग्ध आतंकी होने के शक में पकड़ा था वो फल व्ययपारी निकले. पुलिस ने उन्हे लश्कर के आतंकी के शक में हिरासत में लिया था. पुलिस को शक था कि ये उधमपुर में हमले में शामिल थे. लेकिन फल व्यापारी होने के पुष्टि के बाद छोड़ दिया गया.

इससे पहले उधमपुर के बीएसएफ कैंप में हमले में शामिल दो संदिग्ध आतंकी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने दो दिन पहले इन संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी किया था.

ये दोनों अहमदाबाद से सोनगढ़ जा रहे थे. संदिग्धों को एटीएस टीम को सौंप दिया गया था. एसओजी के पुछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि वो महाराष्ट्र जा रहे है लेकिन क्यों जा रहे है. इस बात को बताने में असमर्थ रहे.

उधमपुर हमले में शामिल एक जिंदा आतंकी नावेद को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. नावेद से मिली जानकारी से एनआइए ने स्केच जारी किया था. एनआइए के अनुसार महोम्मद भाई (38-40) और अबु ओकाशा दोनों ही पाकिस्तान के पख्तुनवा प्रांत के रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसी ने इनके सिर पर 5 लाख का इनाम भी रखा है.

Next Article

Exit mobile version