14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ में नक्सली मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ में नक्सली मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.

विज ने बताया कि पुलिस को बासागुडा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बासागुडा थाना क्षेत्र में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी. कुछ देर बाद जब नक्सली घटनास्थल से पीछे हटे तब पुलिस दल ने घटनास्थल से दो नक्सलियों का शव बरामद किया. पुलिस दल ने घटनास्थल से एक 303 बंदूक और पाइप बम भी बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा क्षेत्र में रुक रुक कर गोलीबारी होने की जानकारी है. बीजापुर जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के मेंड्रा में मंगलवार को नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की मृत्यु हो गई थी तथा तीन अन्य घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें