हथियार और सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे जहाज को रोका गया : तटरक्षक
चेन्नई: तटरक्षक बलों ने तूतीकोरीन तट पर हथियार और सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे एक जहाज को रोका है. इस पर क्रू के सदस्यों सहित 35 लोग सवार थे.’एमवी सीमैन गार्ड ओहियो’ को तूतीकोरीन तट से 15 नॉटिकल मील दूर आज सुबह तटरक्षक बल के जहाज ने रोका. तटरक्षक बल की ओर से जारी […]
चेन्नई: तटरक्षक बलों ने तूतीकोरीन तट पर हथियार और सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे एक जहाज को रोका है. इस पर क्रू के सदस्यों सहित 35 लोग सवार थे.’एमवी सीमैन गार्ड ओहियो’ को तूतीकोरीन तट से 15 नॉटिकल मील दूर आज सुबह तटरक्षक बल के जहाज ने रोका.
तटरक्षक बल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बल को सूचना मिली कि जहाज हथियार और सुरक्षा बलों को लेकर जा रहा है जिसके बाद तटरक्षक बल ने अपना जहाज भेजा. इसके बाद जहाज को तूतीकोरीन बंदरगाह लाया गया.
इसने कहा कि जहाज पर क्रू के सदस्यों में दो यूक्रेनी नागरिक और आठ भारतीय नागरिक थे जबकि इस पर 25 सुरक्षा बल (14 एस्टोनिया के नागरिक, छह ब्रिटेन के नागरिक और चार भारतीय और यूक्रेन का एक नागरिक) सवार थे.