नरजबंद किये गये नेताओं में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, यासीन मलिक व मीरवाइज फारुख शामिल थे लेकिन बाद में गिलानी को छोड़कर सभी की नजरबंदी को खत्म कर दिया गया. यासीन मलिक को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें भी छोड़ दिया गया. उनसे थाने में पूछताछ की गयी.यासिन मलिक अब पाकिस्तान के उच्चायुक्त सरताज अजीज से भी मुलाकात नहीं करेंगे.
अलगावदादी नेताओं को नजरबंद करने का फैसला बुधवार को इस आशय की खबर आने के बाद किया गया था कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को नयी दिल्ली में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सरताज अजीज से मिलने का न्योता दिया. मीरवाइज उमर फारुख के घर के बाहर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त भी किये गये हैं.
उधर, इन नेताओं पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ गयी. पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान ने भारत पर आतंकी हमले का झूठा आरोप लगा दिया है. ध्यान रहे कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को नयी दिल्ली में भारत के एनएसए अजीज डोभाल व पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज के बीच वार्ता होनी है. इस वार्ता के दौरान दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को न्योता दे दिया है. उधर, सूत्रों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान से इस बात को लेकर नाराजगी भी प्रकट कर दी है.
आसिया अंद्रावी के घर पर छापेमारी
पुलिस ने अलगाववादी नेता आसिया अंद्रावी के श्रीनगर स्थित घर पर भी आज छापा मारा है. अंद्रावी ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर अपनी महिला समर्थकों के साथ कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराया था.