राहुल गांधी करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, करेंगे पूर्व सैनिकों से बात

नयी दिल्ली/जम्मू : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने के अंत में दो दिन के जम्मू-कश्मीर यात्रा पर जायेंगे. वे 26 और 27 को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर यहां पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के निकटतम परिजनों से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 10:42 AM

नयी दिल्ली/जम्मू : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने के अंत में दो दिन के जम्मू-कश्मीर यात्रा पर जायेंगे. वे 26 और 27 को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर यहां पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के निकटतम परिजनों से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल राज्य के तीन क्षेत्रों कश्मीर, जम्मू और लद्दाख का दौरा कर सकते हैं. लद्दाख में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के अलावा वन-रैंक-वन-पेंशन के मामले को लेकर राहुल पूर्व सैनिकों से बातचीत कर सकते हैं.

आपको बता दें कि वन-रैंक-वन-पेंशन को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के पास बिहार को देने के लिए करोड़ों हैं लेकिन भूतपूर्व सैनिकों को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं. पिछले दिनों ही राहुल गांधी जंतर-मंतर पर धरना दे रहे भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की थी और उसना हाल जाना था हालांकि मीडिया में खबर आयी थी कि वहां धरने पर बैठे सैनिकों ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष का विरोध किया था.

Next Article

Exit mobile version