गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परेसकर के साले घूस लेते गिरफ्तार
पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परेसकर के साले को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 18 अगस्त को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार परेसकर के साले एक लाख रुपये घूस ले रहे थे, जिस वक्त उनकी गिरफ्तारी हुई.
पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परेसकर के साले को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 18 अगस्त को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार परेसकर के साले एक लाख रुपये घूस ले रहे थे, जिस वक्त उनकी गिरफ्तारी हुई.
Goa CM Laxmikant Parsekar's brother in-law was arrested on 18 August by the Anti-Corruption Bureau for accepting a bribe of Rs. 1 lakh
— ANI (@ANI) August 20, 2015