लुईस बर्जर मामला : गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत के आवास व ऑफिस पर छापा

पणजी : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के यहां प्रवर्तन निदेशालय और क्राइम ब्रांच की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी लुईस बर्जर रिश्वत मामले में की गयी है, उनके आवास, ऑफिस सहित पांच जगहों पर छापेमारी जारी है.कल ही इस मामले में दिगंबर कामत को अग्रिम जमानत दी गयी थी. इससे पहले कामत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 11:32 AM

पणजी : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के यहां प्रवर्तन निदेशालय और क्राइम ब्रांच की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी लुईस बर्जर रिश्वत मामले में की गयी है, उनके आवास, ऑफिस सहित पांच जगहों पर छापेमारी जारी है.कल ही इस मामले में दिगंबर कामत को अग्रिम जमानत दी गयी थी. इससे पहले कामत दो सप्ताह तक अंतरिम जमानत पर थे.

गौरतलब है कि कामत लुईस बर्गर केस में आरोपी हैं. उनपर 2010 में लुईस बर्ज के अधिकारियों से रिश्वत लेने का आरोप है. लुईस बर्जर के अधिकारियों ने अमेरिकी अदालत में यह कहा था कि उन्होंने 2010 में गोवा में जेआईसीए के तहत एक जल परियोजना में परामर्श का ठेका हासिल करने के लिए भारतीय मंत्री को रिश्वत दी थी. उस समय में गोवा में कामत की सरकार थी.

Next Article

Exit mobile version