अमरनाथ के लिए 57 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

जम्मू: दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शनों के लिए 57 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था आज कडी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जत्थे में 47 पुरुष, आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं. यह जत्था भगवती नगर आधार शिविर से सुबह चार बजकर 55 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 12:45 PM

जम्मू: दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शनों के लिए 57 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था आज कडी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जत्थे में 47 पुरुष, आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं. यह जत्था भगवती नगर आधार शिविर से सुबह चार बजकर 55 मिनट पर तीन वाहनों में सवार होकर निकला.

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा किए गए सुरक्षा के कडे इंतजामों के बीच श्रद्धालु आज शाम तक पहलगाम और बालटल स्थित आधार शिविरों में पहुंचेंगे. कल तक 3,49,242 श्रद्धालु भगवान शिव की इस पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके थे. आज के इस जत्थे की रवानगी के साथ जम्मू आधार शिविर से गुफा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या अब 48,534 हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version