श्रीनगर :भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता से पहले उम्मीद है कि एनआईए प्रमुख शरद कुमार गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब की जांच में अभी तक मिली प्रगति के बारे में एनएसए अजित कुमार डोभाल को अवगत कराएंगे.
Advertisement
अजित डोभाल लेंगे आतंकी नावेद से हुए पूछताछ की जानकारी
श्रीनगर :भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता से पहले उम्मीद है कि एनआईए प्रमुख शरद कुमार गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब की जांच में अभी तक मिली प्रगति के बारे में एनएसए अजित कुमार डोभाल को अवगत कराएंगे. एनआईए सूत्रों ने आज बताया कि कुमार लश्करे तैयबा आतंकवादी […]
एनआईए सूत्रों ने आज बताया कि कुमार लश्करे तैयबा आतंकवादी नावेद से पूछताछ में मिली प्रगति की समीक्षा करने के लिए आज श्रीनगर पहुंचे नावेद को हाल में जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ की एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने पकड लिया था. उस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे.
सूत्रों ने बताया कि उन कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है जिनसे नावेद जम्मू कश्मीर में अपने प्रवास के दौरान सम्पर्क में आया था.सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि कुमार कल लौटेंगे और डोभाल को इस बारे में जानकारी देंगे कि नावेद से पूछताछ से क्या पता चला.
श्रीनगर में कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और एनआईए टीम के सदस्यों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल एन एन वोहरा से भी मुलाकात की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement