J&K : गौ हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में हिंसा, सेना ने संभाला मोरचा

सांबा : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में हिंसक प्रदर्शन के बाद बीती रात इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां नहर के किनारे गाय का सिर कटा शव मिलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस घटना से नाराज लोग प्रदर्शन, पथराव और आगजनी पर उतर आए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 8:17 AM

सांबा : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में हिंसक प्रदर्शन के बाद बीती रात इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां नहर के किनारे गाय का सिर कटा शव मिलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस घटना से नाराज लोग प्रदर्शन, पथराव और आगजनी पर उतर आए जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया.प्रशासन की ओर से स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं.प्रदर्शनकारियों ने डीसी की कार को आग के हवाले कर दिया.

हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोलों और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालात को काबू में करने के लिए सेना बुलाई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सांबा से जम्मू और जम्मू से सांबा, दोनों ओर से गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना को तैयार रहने को कहा गया है.

जम्मू के उपायुक्त पवन कोतवाल ने बताया कि सांबा में गुरूवार शाम कुछ शरारती तत्वों की किसी गतिविधि को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को तैयार रखा गया है. जम्मू पठानकोट राजमार्ग हिंसक प्रदर्शनों के कारण बंद है और सांबा के जिला मजिस्ट्रेट शीतल नुंदा के सरकारी वाहन को भी आग लगा दी गयी. घटना के प्रकाश में आने के बाद डीएम घटनास्थल पर गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि सांबा जिले के राया मोड के समीप मुराईन गांव में गुरूवार शाम किसी अप्रिय घटना की खबर मिली थी. इसके बाद बडी संख्या में लोग राजमार्ग पर एकत्र हो गए और हिंसक प्रदर्शनों के बीच इसे ठप कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ और वाहनों को भी आग लगा दी गयी. प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड गए जिसे उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पडे. अधिकारियों ने बताया कि हालात के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार रात जिले में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया और हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना को तैयार रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version