अन्ना हजारे को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने दी ”Z” श्रेणी की सुरक्षा
मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को फिर एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अन्ना का जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. हजारे […]
मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को फिर एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अन्ना का जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. हजारे के सहयोगी दत्ता आवरी ने पारनेर ने बताया कि पत्र में लातूर के रहने वाले महादेव पांचाल का नाम लिखा हुआ है और इसे उस्मानाबाद से भेजा गया है.
अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पत्र पर सात अगस्त की तारीख लिखी हुई थी और यह मुख्यत: अंग्रेजी में लिखा हुआ है. पत्र में हजारे को चेतावनी दी गई कि उनका हश्र भी नरेन्द्र दाभोलकर की तरह होगा जिनकी दो वर्ष पहले पुणे में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कहा कि पत्र में गांधीवादी नेता से अपने गांव रालेगण सिद्धि में ही रहने को कहा गया है. पारनेर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 506 के तहत अहमदनगर जिले के पारनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
आपको बता दें कि दस दिनों पहले भी हजारे को धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खुद को अलग नहीं किया गया तो ‘‘उन्हें पीटा जाएगा.’’