29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगावववादी नेता पाकिस्तानी एनएसए से न मिलें : फारुक अब्दुल्ला

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने आज अलगाववादी नेताओं से आग्रह किया है कि वे भारत आ रहे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात न करें ताकि दोनों देश जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर वैमनस्य खत्म करने का कोई रास्ता खोज सकें. अजीज भारत में अपने समकक्ष के साथ […]

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने आज अलगाववादी नेताओं से आग्रह किया है कि वे भारत आ रहे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात न करें ताकि दोनों देश जम्मू कश्मीर में सीमाओं पर वैमनस्य खत्म करने का कोई रास्ता खोज सकें. अजीज भारत में अपने समकक्ष के साथ बातचीत के लिए आने वाले हैं.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘मैं उनसे :अलगाववादियों से: अजीज से मुलाकात न करने और दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ताएं आगे बढने देने का आग्रह करता हूं.. शायद इन वार्ताओं से कोई उपाय मिले जो सीमा पार से गोलीबारी का हल निकाल सके.’’ फारुक अब्दुल्ला 23 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ वार्ताओं के लिए भारत आ रहे अजीज को कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मुलाकात की इजाजत न देने की विदेश मंत्रलय द्वारा पाकिस्तान को दी गई ‘सलाह’ पर प्रतिक्रिया कर रहे थे.

अब्दुल्ला ने कहा कि अगर भारत की ओर से बातचीत रद्द कर दी गई तो सीमा पार से गोलाबारी बहाल हो जाएगी, ‘‘शायद अधिक तीव्रता के साथ.’’ इसी बीच उन्होंने जम्मू कश्मीर में शांति का विरोध करने के लिए भारत और पाकिस्तान के ‘‘निहित स्वार्थ’’ वाले लोगों की आलोचना भी की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही वार्ता प्रक्रिया से बच निकलने की कोशिश कर रहे हैं.मट्टू ने कहा, ‘‘आतंकवाद बडी चिंता है और एजेंडा में कश्मीर के बिना कोई भारत पाकिस्तान वार्ताएं ज्यादा आगे नहीं बढने वाली हैं. दोनों ही देश वार्ता प्रक्रिया से बच निकलने की कोशिश में हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें