नयी दिल्ली : जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिको को हटाने की कोशिशकरने के मामले में सरकार ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी विजय सिंह समेत 36 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. विजय सिंह ने ही पूर्व सैनिको को जंतर मंतर से हटाने का आदेश दिया था.यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस से पहले की गयी थी.बताया गया था कि राष्ट्रीय त्योहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें हटाया जा रहा है. सैनिकों ने यहां से हटाये जाने का पूरजोर विरोध किया. इस फैसले ने राजनीतिक रंग लेना भी शुरू कर दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई का विरोध किया.
Advertisement
पूर्व सैनिकों को जंतर मंतर से हटाने की कोशिश करने वाले 36 पुलिस अफसरों का तबादला
नयी दिल्ली : जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिको को हटाने की कोशिशकरने के मामले में सरकार ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी विजय सिंह समेत 36 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. विजय सिंह ने ही पूर्व सैनिको को […]
15 अगस्त के मौके पर पूर्व सैनिकों के साथ किये गये इस व्यवहार ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. अब सरकार इस फैसले के लिए दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करके सैनिकों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. पूर्व सैनिक जंतर मंतर पर दो महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि सरकार ने जो वादा दिया है उसे पूरा करे.
विरोध स्वरूप पूर्व सैनिको ने अपने मेडल भी राष्ट्रपति को वापस भेज दिये. अब 100 से ज्यादा मेडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी जमा करने की तैयारी की जा रही है. विपक्ष भी इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है. दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार काम कर रही है जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा. ताजा कार्रवाई को सरकार के उसी एलान से जोड कर देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement