13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्यों जम्मू-कश्मीर में लगातार लहराया जा रहा है पाकिस्तान-आईएस का झंडा?

श्रीनगर : आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा में एक बार फिर पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के झंडे लहराये गये. श्रीनगर में यह गतिविधि तब हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता होने वाली है. गौरतलब है कि वार्ता से पहले 19 तारीख को पाकिस्तान ने हुर्रियत नेताओं को […]

श्रीनगर : आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा में एक बार फिर पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के झंडे लहराये गये. श्रीनगर में यह गतिविधि तब हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता होने वाली है. गौरतलब है कि वार्ता से पहले 19 तारीख को पाकिस्तान ने हुर्रियत नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया,जिसका भारत ने विरोध किया और कई अलगावादी नेताओं को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया था.

पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार लहराए जा रहे हैं पाकिस्तानी झंडे

श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में विगत कुछ महीनों से लगातार पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के झंडे लहराये जा रहे हैं. ईद के अवसर पर तो झंडा लहराने के साथ-साथ पुलिस के साथ अलगाववादी नेता गिलानी के समर्थकों की झड़प भी हुई थी.पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी कश्मीर की एकमात्र महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने अपने समर्थकों के साथ ना सिर्फ पाकिस्तान के झंडे लहराये, बल्कि समर्थन में नारेबाजी भी की थी. इधर कुछ महीनों से हर जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर और मस्जिद के पास इस तरह की गतिविधि देखने को मिल रही है.

कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटे हैं अलगाववादी

भले ही भारत सरकार हमेशा से यह कहती रही है कि कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और इस मसले पर बातचीत के लिए कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जायेगी. लेकिन अलगाववादी इस मसले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश में जुटे हैं. अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने यह बयान दिया है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के पास ले जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें