तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के संघर्ष में दो गिरफ्तार
कोलकाता : सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दो मुख्य आरोपियों को शहर के तांगडा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और गोलाबारुद बरामद किया गया. कल देर रात गिरफ्तार किये व्यक्तियों के साथ ही संघर्ष के सिलसिले में कुल […]
कोलकाता : सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दो मुख्य आरोपियों को शहर के तांगडा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और गोलाबारुद बरामद किया गया. कल देर रात गिरफ्तार किये व्यक्तियों के साथ ही संघर्ष के सिलसिले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संघर्ष में पांच पुलिसकर्मी घायलहुएथे.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब घोष ने आज बताया कि तांगडा थाना इलाके के क्रिस्टोफर रोड के दोनों निवासी प्रबीर सरकार उर्फ बापी (39) और आलोक खटुआ (45) को कोलकाता पुलिस खुफिया विभाग की उपद्रवी विरोधी इकाई ने प्रगति मैदान से गिरफ्तार किया.घोष ने बताया कि बापी के पास से एक देशी हथियार जबकि आलोक के पास से दो कारतूस बरामद किए गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के करीबी हैं.संघर्ष के दौरान बम फेंके गये थे और पांच गोलियां चलायी गयी थी जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गये थे जब वे स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे.