सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह तंवर के साथ लूटपाट करने वाली स्कॉर्ट गर्ल गिरफ्तार
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह तंवर के साथ लूटपाट करने वाली स्कॉर्ट गर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह जुली नाम से अपने ग्राहकों के बीच जानी जाती थी इसके अलावा कई और नामों से भी ग्राहकों को फंसाती थी. हालांकि […]
नयी दिल्ली : भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह तंवर के साथ लूटपाट करने वाली स्कॉर्ट गर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह जुली नाम से अपने ग्राहकों के बीच जानी जाती थी इसके अलावा कई और नामों से भी ग्राहकों को फंसाती थी. हालांकि उसका वास्तिवक नाम कुछ और है जिसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है .
इस लड़की को मेहर के पास पहुंचाने वाले दलाल अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ कर रही है. संभव है कि इस मामले के सामने आने केबाद इसी तरह के कई और मामले सामने आ सकते हैं जिसमें इसी तरह से ग्राहकों को फंसा कर लूटपाट की गयी हो.गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मेहस सिंह तंवर ने एक स्कॉर्टगर्ल को अपने पास बुलाया था. जब लड़की आयी तो वह मेहर से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गयी. इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. हालांकि सांसद के पुत्र के साथ इस तरह की घटना होने के कारण इसकी जांच में तेजी आयी और गिरफ्तारी हुई.