स्मृति ईरानी ने स्पेलिंग अशुद्धियों को लेकर मांगा स्पष्टीकरण
नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज सीबीएसई से अपने एक बधाई पत्र में वर्तनी की अशुद्धियों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. यह बधाई पत्र स्मृति की ओर से एक स्कूल अध्यापिका को अच्छे बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के कारण भेजा गया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा डीपीएस भिलाई […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज सीबीएसई से अपने एक बधाई पत्र में वर्तनी की अशुद्धियों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. यह बधाई पत्र स्मृति की ओर से एक स्कूल अध्यापिका को अच्छे बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के कारण भेजा गया था.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा डीपीएस भिलाई की ऋचा कुमार को भेजा गया यह पत्र सोशल मीडिया में पोस्ट किये जाने के बाद जल्द ही वायरल हो गया और इस पर समाज के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. इस पत्र में जहां अंग्रेजी में लिखे मिनिस्टर शब्द को गलत ढंग से लिखा गया है वहीं हिन्दी में संसाधन की जगह संसाधान लिखा गया है.
स्मृति ने संवाददाताओं से कहा, मैंने सीबीएसई से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि कुछ पत्रों में वर्तनी की त्रुटियां हैं. सीबीएसई ने इस गलती के लिए माफी मांगी है. इन त्रुटियों के चलते स्मृति ने ट्वीट किया, मैं अपने ही नाम का हिन्दी में अशुद्ध उच्चारण नहीं करुंगी. मैंने संबद्ध संगठन से स्पष्टीकरण देने को कहा है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के साथ साथ अध्यापकों को भी मानव संसाधन विकास मंत्री की ओर से बधाई पत्र भेजे जाते हैं.
ऋचा कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, मैंने जो दक्षता का प्रदर्शन किया उसके लिए बधाई देने का आभार. बहरहाल, पिछले 20 वर्ष से एक अध्यापिका होने के नाते आपका आधिकारिक पत्र एक भाषा अध्यापिका होने के रुप में मेरी संवेदनशीलता के प्रतिकूल गया है. उन्होंने कहा, संबद्ध फोटोग्राफ (उन्हें भेजे गए स्मृति के पत्र का) स्वयं बोल रहा है. कृपया यह सुनिश्चित करें कि आपके मंत्रालय में आपके लिए काम करने वाले लोग सुशिक्षत हों.