मोदी ने की ‘शस्त्र पूजा’
अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में ‘शस्त्र पूजा’ की. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार हर साल की तरह मोदी ने नौ दिन के उपवास के बाद विजयादशमी के अवसर पर अपने घर में शस्त्र पूजा की. […]
अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में ‘शस्त्र पूजा’ की. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार हर साल की तरह मोदी ने नौ दिन के उपवास के बाद विजयादशमी के अवसर पर अपने घर में शस्त्र पूजा की.
राज्य सूचना विभाग की ओर से जारी तस्वीरों में मोदी तलवारों एवं बंदूकों की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘विजयादशमी पर बधाई. आज सुबह पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ शस्त्र पूजा में शामिल हुआ. ’’