भारत-रुस सैन्य युद्धाभ्यास ‘इंद्र’ 19 से
बीकानेर : दक्षिणी पश्चिमी कमान के तत्वावधान में सेनाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत-रुस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘इंद्र 2013’ महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 19 से 26 अक्टूबर तक होगा.युद्घाभ्यास में दोनों देशों के 250-250 जवान भाग लेंगे. युद्घाभ्यास में भाग लेने के लिए रुस के जवान 18 अक्टूबर […]
बीकानेर : दक्षिणी पश्चिमी कमान के तत्वावधान में सेनाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत-रुस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘इंद्र 2013’ महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 19 से 26 अक्टूबर तक होगा.युद्घाभ्यास में दोनों देशों के 250-250 जवान भाग लेंगे. युद्घाभ्यास में भाग लेने के लिए रुस के जवान 18 अक्टूबर को सूरतगढ़ पहुचेंगे, जहां से वे महाजन रेंज आएंगे.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने आज बताया कि ‘इंद्र 2013’ का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है तथा संयुक्त राष्ट्र आपरेशन के ढांचे के अनुरुप दोनों देशों की सेनाओं का उच्च तकनीकी स्तर पर क्षमता में वृद्धि करना है.
उन्होंने बताया कि सैन्य अभ्यास इंद्र 2013 भारत-रुस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास की नियोजित श्रृंखला में सबसे न्यूनतम सैन्य अभ्यास है. इसमें दोनों देशों की मैकेनाइज्ड फोर्स भी शामिल होगी. भारत एवं रुस का यह सातवां ‘इंद्र’ अभ्यास होगा. भारत और रुस के बीच इस श्रृंखला के तहत वर्ष 2003 से 2013 में अब तक छह संयुक्त थल एवं नौ सैनिक अभ्यास किया जा चुका है.