20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउद पर सरकार केवल बयान ना दे, पाकिस्‍तान में घुसकर करे कार्रवाई : कांग्रेस

नयी दिल्‍ली : दाउद इब्राहिम के पाकिस्‍तान में छुपे होने की खबर पर कांग्रेस के प्रवक्‍ता मनीष तिवारी ने कहा कि चाहे वह एनडीए की सरकार हो या यूपीए की सभी को पता है कि दाउद पाकिस्‍तान में छुपा हुआ है. ऐसे में उसे पावस लाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरुरत है. […]

नयी दिल्‍ली : दाउद इब्राहिम के पाकिस्‍तान में छुपे होने की खबर पर कांग्रेस के प्रवक्‍ता मनीष तिवारी ने कहा कि चाहे वह एनडीए की सरकार हो या यूपीए की सभी को पता है कि दाउद पाकिस्‍तान में छुपा हुआ है. ऐसे में उसे पावस लाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरुरत है. मनीष ने कहा कि अमेरिका को जब पता चला कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्‍तान में छुपा है तो उसने किसी अखबार में इस बात को नहीं छपवाया, बल्कि उसे वहीं जाकर मार गिराया. उन्‍होंने कहा कि दाउद भारत का ओसामा बिन लादेन है. पाकिस्‍तान में घुसकर उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि भारत सरकार को पता चला है कि दाउद अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के कराची में रह रहा है.

उसके पास पाकिस्‍तान सरकार की ओर से जारी तीन पासपोर्ट भी हैं. साथ ही वह पाकिस्‍तान से परिवार के साथ छुट्टिया मनाने कई बार दुबइ भी गया है. दाउद अपना नाम बदलकर पाकिस्‍तान में रह रहा है. एक अखबार ने 59 साल के दाउद की ताजा तस्‍वीर भी छापी है. साथ ही दाउद का टेलिफोन बिल और उसके पासपोर्ट की छायाप्रति भी छापी गयी है. आपको बता दें कि कल रविवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच एनएसए स्‍तरीय वार्ता तय है. अभी तक यह वार्ता संशय में है.

उधर पाकिस्‍तान बातचीत से पहले कश्‍मीर के अलगाववादियों से बातचीत कर रहा है. साथ उन्‍हें बातचीत के लिए दिल्‍ली भी बुलाया गया है. खबरे आ रहीं हैं कि कश्‍मीर के अलगाववादी पाकिस्‍तानी एनएसए सरताज अजीज से मुलाकात करने के लिए आज दिल्‍ली पहुंच सकते. उधर सरकार ने इस बातचीत को गलत बताया है और अलगाववादियों के दिल्‍ली आगमन पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि अगर अलगाववादी दिल्‍ली आते हैं तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें